फल व्यवसाई पर हमला करने वाले आरोपी अरबाज की जमानत याचिका निरस्त

शिवपुरी। फल व्यवसाई कपिल मिनोचा पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी अरबाज खान पुत्र अफसर खान निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी की जमानत याचिका को सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश शिवपुरी श्रीमती रितु वर्मा कटारिया द्वारा निरस्त कर दिया गया। अभियुक्त अरबाज की और से तर्क किया कि वह पूर्णतः निर्दोष हे उसने कोई अपराध नहीं किया इसलिए जमानत का लाभ दिया जाए, लोक अभियोजक धीरज जामदार एवं फरियादी कपिल मिनोचा के अधिवक्तागण सतेंद्र सक्सेना,अंकित वर्मा ,गगनदीप कौर ,सुहैल खान द्वारा न्यायालय के समक्ष तर्क रखा कि फरियादी के ऊपर अभियुक्त अरबाज द्वारा सहभियुक्तगण के साथ मिलकर फरियादी को जान से मारने की नियत से हमला किया गया हे दोनों पक्षों कि बहस सुनने के उपरांत न्यायालय ने अपने आदेश में उल्लेख किया कि अपराध में विवेचना के दौरान गणेश मिनोचा ने षड्यंत्रपूर्वक अरबाज खान एवं अन्य सह अभियुक्त के साथ फरियादी कपिल मिनोचा की हत्या करने की नियत से 25 लाख रुपए की फिरौती दी गई और आरोपी अरबाज खान पर यह भी अभियोग हे कि उसके द्वारा सहभियुक्तगण के साथ सामान्य आशय निर्मित कर फिरौती प्राप्त कर फरियादी कपिल मिनोचा पर जान से मारने की नियत से चाकू से गर्दन पर हमला किया गया है।

Next Post

भिलाई में मंदिर में तोड़फोड़ से तनाव, आरोपी युवक गिरफ्तार

Thu Aug 7 , 2025
दुर्ग 07 अगस्त (वार्ता) छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत घासीदास नगर में गुरुवार को एक युवक द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक ने न सिर्फ शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया, बल्कि पेड़ के नीचे […]

You May Like