कंट्रोल अनाज के अवैध भंडारण और विक्रय पर एफआईआर

इंदौर: कंट्रोल के अनाज का अवैध भंडारण और विक्रय करने को लेकर खाद्य विभाग ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई. जब्त गेहूं-चावल को राऊ स्थित गोदाम में भेजने की कार्रवाई की है.खाद्य विभाग ने पिछले दिनों जंबूरी हप्सी के अरिहंत नगर स्थित गोदाम पर गेंहू, चावल के अवैध भंडारण छापा मारा था. गोदाम राजेश वर्मा एवं सोनू राजपूत द्वारा संचालित किया जा रहा था.

जांच के दौरान एक सवारी ऑटो भी चावल लेकर आया, जिसे ऑटो चालक मुर्तुज़ा खान से जब्त किया गया. जांच में गोदाम पर भंडारित कुल 101 बारदाने चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का था. इसके अलावा गोदाम में 127 बारदाने गेंहू भी मिला था. मौके पर गेहूं, चावल के बिल, आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गेंहू को जब्त किया गया. उक्त गोदाम पर हेमराज यादव द्वारा संचालन में मुर्तुज़ा खान को भूमिका बताई गई. जब्तशुदा सामग्री गेंहू चावल को शासकीय वेयर हाउस राऊ में सुपुर्द किया गया है. गोदाम संचालक राजेश वर्मा, सोनू राजपूत, मुर्तुज़ा खान, हेमराज यादव के खिलाफ प्रकरण बनाया गया.
देर रात की कार्रवाई
खाद्य विभाग द्वारा आज राजेश वर्मा, सोनू राजपूत, मुर्तुज़ा खान, हेमराज यादव के विरुद्ध गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जांच में पाया गया कि हेमराज यादव लंबे समय से चावल के अवैध क्रय-विक्रय भंडारण जगह बदलकर व्यापार कर रहा था. खाद्य विभाग ने निगरानी रखकर देर रात कार्रवाई करके कंट्रोल अनाज एक अवैध भंडारण और विक्रय का पर्दाफाश किया.

Next Post

सोना-चांदी फिर सस्ते, दिल्ली-मुंबई-कोलकाता समेत 10 शहरों में भाव घटे

Wed Dec 3 , 2025
भारत में सोना और चांदी के दाम आज दूसरे दिन भी गिरे। 24 कैरेट गोल्ड दो दिनों में ₹610 तक सस्ता, चांदी ₹100 घटी। जानें 10 शहरों के ताजा रेट और आगे के रुझान। भारत में गोल्ड- सिल्वर के दाम आज भी नरम पड़े। लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता हुआ, […]

You May Like