सीहोर। प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने जिला पंचायत में बैठक आयोजित कर विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यों एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की. श्रीमती गौर ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक दोनों ही जनता की सेवा के लिए हैं, इसलिए जिले के विकास और कल्याण के लिए सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि समन्वय के साथ काम करें.
बैठक में प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचना चाहिए और इसमें लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ समय-सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए.प्रभारी मंत्री ने गीता भवन के लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर आवंटन करने के निर्देश दिए. उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के विजन डॉक्यूमेंट, स्वच्छता अभियान, वृंदावन ग्राम विकास एवं अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, फील्ड विजिट बढ़ाई जाए, आमजन की समस्याओं व लंबित मामलों का प्राथमिकता से निराकरण करें. विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी लापरवाही, अनियमितता या उदासीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शिकायत निवारण तंत्र विकसित करे कॉलेज प्रबंधन
वीआईटी कॉलेज मेंविद्यार्थियों द्वारा भोजन, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर उठाई गई शिकायतों और उत्पन्न स्थिति को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमती गौर वीआईटी कॉलेज परिसर पहुंचीं. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन, प्रशासन और अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना के बारे में चर्चा की. कॉलेज प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज में स्थायी शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए, जिसमें विद्यार्थियों की भागीदारी भी हो, ताकि किसी समस्या की सूचना सीधे प्रशासन तक पहुंचे और उसका समाधान हो सके. उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीर चेतावनी के रूप में लेते हुए भविष्य में ऐसी किसी भी परिस्थिति की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित करना संबंधितों की सामूहिक जिम्मेदारी है.
