सतना: अपने शौक और निजी खर्चों को पूरा करने के लिए युवक ने घरों में चोरी करना शुरु कर दिया। एक चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस ने जब पूछताछ की तो यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। युवक द्वारा चुराकर बेचे गए सोने के आभूषण को पुलिस ने बरामद कर लिया है।कोतवाली थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादिया द्वारा रिपोर्ट किया गया कि 1 अगस्त को उसके सूने घर मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दोपहर के समय घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात सहित नकदी रकम चोरी कर ली गई।
पुलिस ने धारा 331 305 बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। जानकारी लगने पर संदेही हर्ष उर्फ गोलू गुप्ता पिता स्व. सतीष गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी राजेन्द नगर गली न. 11 को विधिवत हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि वह निजी खर्च के लिये अपराध का कर रहा था। आरोपी ने आगे बताया कि फरियादिया के घर से सोने चांदी के जेवरात व नगदी चोरी किया था।
जिसमें चोरी किये गये पैसे अपने पास रख लिये। जिसके बाद सोने चांदी के जेवरात अपना बताकर मोहल्ले के सोनी के यहा बेच दिया। जब चोरी के माल खरीदने वाले के यहा जाकर पूछताछ की गई तो माल खरीदना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा चुराकर बेचा गया एक सोने का मगलसूत्र, जिसमे एक बडा लाकेट, 06 नग गुरिया ,एक अदद सोने की अगूठी बरामद कर लिया गया।
