सतना: निर्वाचन आयोग के आदेश पर जारी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन से संबंधित कार्य में एक ओर जहां कुछ शासकीय कर्मचारियों द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो हीला-हवाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी लापरवाह कार्यशैली को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मझगवां द्वारा 11 पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दे दिए गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन कार्य की अधिकता को देखते हुए बूथ लेवल अधिकारियों के अवश्यक सहयोग हेतु पटवारियों को बी.एल.ओ. का सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है. युद्ध स्तर पर जारी एसआईआर के कार्य के बीच बुधवार को तहसील कार्यालय बिरसिंहपुर में आयोजित बैठक में पटवारियों को बी.एल.ओ. का सहयोग करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए थे.
जिससे सभी पटवारी भली भांति अवगत भी थे. लेकिन इसके बावजूद भी निरीक्षण/समीक्षा के दौरान 11 पटवारी निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित पाए गए. इतना ही नहीं बल्कि इन सभी 11 पटवारियों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के डिजीटाइजेशन की प्रगति भी अत्यतं न्यून पाई गई. बिना किसी सूचना के निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में घोर लापरवाही, उादसीनता एवं स्वेच्छाचारिता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी चित्रकूट महिपाल सिंह गुर्जर आईएएस द्वारा कार्य नहीं-वेतन नहीं के आधार पर 11 पटवारियों का 1 दिन का वेतन काटे जाने का आदेश जारी कर दिया गया.
जिन 11 पटवारियों को 1 दिन का वेतन काटने का आदेश जारी हुआ है उसमें श्रीमती ममता रोचलानी खाच, विजय सिंह चंदई, मनोज सिंह अमिलिया, अतुल पटेल झरी, दादूलाल मवासी पिपरी टोला, भारवेंद्र सिंह पगारकला, हरिओम उर्मलिया तेलनी, श्रीमती रीना मिश्र हरदुआ, श्रीमती अराधना त्रिपाठी गोडग़वां, तीरथराज सिंह हरिहरपुर और रवि कुमार पटेल पटनाकला शामिल हैं.
गुटखा सेवन पर 500 का जुर्माना
कार्यालय में गुटखा का सेवन करते पाए जाने पर एसडीएम मझगवां महिपाल सिंह गुर्जर ने एसडीएम कार्यालय के प्रवाचक सत्यम सिंह पर 500 रु का अर्थदण्ड अधिरोपित कर दिया. इसके साथ ही कार्यालय में पदस्थ समस्त कर्मचारियों को एसडीएम द्वारा इस बात की सख्त हिदायत दी गई कि कार्यालय में गुटखा, तंबाकू और धूम्रपान का सेवन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा शासकीय अवकाश शनिवार और रविवार को बिना अनुमति मुख्यालय छोडऩे पर एसडीएम द्वारा स्टेनो प्रमोद द्विवेदी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है.
