कलयुगी पुत्र ने पिता पर किया हमला

जबलपुर: मझगवां थाना अंतर्गत ढकरवाह में कलयुगी पुत्र ने पिता को उठाकर पटक दिया और लाठी से हमलाकर घायल कर दिया‌।पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार तिवारी 68 वर्ष निवासी ग्राम ढकरवाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का पंकज कुमार तिवारी शराब के नशे में था और साथ विवाद कर बोला कि खर्चा के लिये पैसा नहीं देते हो, लड़के को समझाया तो पंकज ने उसे उठाकर पटक दिया लाठी से हमलाकर हाथ पैर, पीठ सिर में चोटें पहॅुचा दी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया।

Next Post

मंडी की दुकान बेचने के नाम पर 3.17 लाख हड़पे

Sat Nov 15 , 2025
जबलपुर: पनागर कृषि मंडी की दुकान बेचने का सौदा कर धोखेबाज ने 3 लाख 17 हजार रूपए हड़प लिए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के मुताबिक रामजी सराफ 41 वर्ष पिता राजेन्द्र कुमार सराफ निवासी पनागर शिवाजी वार्ड थाने के सामने ने […]

You May Like