1.33 लाख के गांजा समेत तस्कर को दबोचा

जबलपुर। ओमती पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 6 किलो 672 ग्राम गांजा जब्त किया गया है।

टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये साहिल सोनकर उर्फ बब्बू 21 वर्ष निवासी भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास ओमती को घेराबंदी कर पकड़ा गया। एक्सिस स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड एल 5707 की तलाशी लेने पर 6 किलो 672 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 33 हजार रूपये का रखे मिला। पूछताछ पर 3 किलो ग्राम गंाजा भरतीपुर निवासी साहस सोनकर से और 4 किलो ग्राम गांजा हर्ष द्विवेदी निवासी सदर से खरीदना बताते हुयेे कुछ गांजा बिक जाना बताया। आरोपी साहस सोनकर एवं हर्ष द्विवेदी की तलाश जारी है

Next Post

मामूली बात पर दो युवको ने कर दी हत्या, पुलिस ने दो घंटे में किया पर्दाफाश 

Wed Mar 12 , 2025
  नवभारत न्यूज रतलाम। नामली थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश महज दो घंटे के भीतर कर दिया। मामूली बात पर दो आरोपियों ने एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर शव नाले के पास फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। […]

You May Like