वेगा के दोहरे गोल से टोलुका, मैक्सिको लीगा के फाइनल में

मेक्सिको सिटी, 18 मई (वार्ता) एलेक्सिस वेगा के दो शानदार गोल की बदौलत डेपोर्टिवो टोलुका फुटबॉल क्लब ने रविवार को टाइग्रेस यूएएनएल पर 3-0 से जीत दर्ज मैक्सिको की लीगा एमएक्स क्लॉसुरा फाइनल में जगह बना ली है।

नेमेसियो डाइज स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में मेजबान टीम टोलुका के लिए 18वें मिनट में वेगा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 78वें मिनट में एडगर लोपेज ने वेगा के पास पर दो डिफेंडरों को कुशलता से चकमा देते हुए टीम के लिए दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया।

वेगा ने 82वें मिनट में पेनल्टी क्षेत्र के बाहर से एक शक्तिशाली शॉट के जरिए अपना दूसरा गोल किया। इसी के साथ स्कोर 3-0 के साथ मुकाबले में अपनी जीत सुनिश्चित की।

पहले चरण में दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी के बाद टोलुका को कुल मिलाकर 4-1 से जीत मिली।

टोलुका का मुकाबला 22 और 25 मई को होने वाले दो चरणीय फाइनल में क्लब अमेरिका या क्रूज अजुल के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।

Next Post

दो बालकों की तलाश जारी,DIG और SP ने दिया जल्द ढूंढ लेने का आश्वासन

Sun May 18 , 2025
दमोह:तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से लापता हुए दो बालकों की खोजबीन तेज कर दी गई है। शनिवार रात सागर डीआईजी सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर और थाना प्रभारी नीतीश जैन ने बच्चों के परिजनों से उनके निवास पर मुलाकात की। अधिकारियों ने परिजनों को आश्वस्त […]

You May Like