इंदौर: चंदन नगर थाना पुलिस ने जिला बदर किए गए एक बदमाश को इंदौर में घूमते पकड़ा है. आरोपी को पहले ही छह माह के लिए इंदौर समेत आसपास के जिलों से निष्कासित किया था, लेकिन वह आदेश की अवहेलना करते हुए शहर में घूमता मिला. पुलिस ने उसके खिलाफ रासुका उल्लंघन का केस दर्ज किया है.
चंदन नगर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक दीपेश गोराना ने बताया कि चंदन नगर चौराहा स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति को रोका.
पूछताछ में उसका नाम सुनील उर्फ भुरी बडोले उम्र 24 वर्ष निवासी रामानंद नगर, हाल मुकाम चोईथराम नेत्रालय के सामने, इंदौर बताया. जांच में पता चला कि उसे 24 सितंबर 2025 को जिला दंडाधिकारी के आदेश से इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और खरगोन जिलों की राजस्व सीमा से छह माह के लिए जिला बदर किया था. इसके बावजूद सुनील प्रतिबंधित क्षेत्र इंदौर में बिना किसी वैध अनुमति के घूमता पाया गया. इस पर रासुका अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
