
सिंगरौली। आज दिन शनिवार की सुबह करीब आधा घंटा से अधिक समय तक बैढ़न समेत आसपास के गांवों में बारिश हुई, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान से बादल छट गये और कई दिनों बाद सूर्य देवता के दर्शन हुये।
दरअसल बीते दिन शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे से लेकर शाम करीब 6 बजे तक तेज चमक-गरज के साथ ऊर्जाधानी में जमकर बारिश हुई। इसके बाद बारिश थम गई, लेकिन आसमान में काले बादल मड़राते रहे। आज शनिवार की अल सुबह रिमझिम फुहारे होने के बाद सुबह 9 बजे से बारिश तेज हो गई। हालांकि एक घंटे तक बारिश का असर रहा। इस बारिश से धान फसलों के काफी उपयुक्त माना जा रहा है। वहीं अब रात के वक्त धीरे-धीरे ठण्ड का भी एहसास होने लगा है।
