बीएसएफ ने ‘बॉर्डरमेन मैराथन 2025’ के चौथे संस्करण का किया आयोजन

अमृतसर 21 फरवरी (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) रविवार (23 फरवरी) को अमृतसर में ‘बॉर्डरमेन मैराथन 2025’ के चौथे संस्करण का आयोजन करने जा रही है। “हैंड इन हैंड विद वॉर्डर पॉपुलेशन ” थीम के आधार पर यह मैराथन न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि सीमावर्ती युवाओं को सशक्त बनाने और स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
बीएसएफ ने शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस भव्य आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी मुख्य अतिथि होंगे।
वर्ष 2022 से आरंभ हुई यह वार्षिक मैराथन, जो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की जाती है, हर वर्ष अपनी भव्यता और लोकप्रियता में वृद्धि कर रही है। इस वर्ष, यह आयोजन और भी विशाल होने जा रहा है, जिसमें 5200 से अधिक धावक भाग ले रहे हैं, जिनमें भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पेशेवर एथलीट भी शामिल हैं। पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों के युवाओं की बढ़ती भागीदारी इस मैराथन की सफलता और महत्व को और भी मजबूत बनाती है।
इस मैराथन में फुल मैराथन (42.195 किमी), हाफ मैराथन (21.097 किमी) और 10 किमी दौड़ जैसी प्रमुख श्रेणियां शामिल हैं, जो अनुभवी एथलीटों और शौकिया धावकों, दोनों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। इस वर्ष विशेष रूप से महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए, बीएसएफ ने सभी श्रेणियों में महिलाओं के लिए निःशुल्क पंजीकरण की घोषणा की है, जिससे उनकी भागीदारी को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त यह मैराथन गोल्डन गेट, अमृतसर से जेसीपी अटारी तक के खूबसूरत और ऐतिहासिक मार्ग पर आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न आयु वर्गों (पुरुष और महिला, 40 वर्ष से कम व अधिक) के प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसमें प्रथम आने वाले विजेताओं को 1.5 लाख रूपये (फुल मैराथन), 75,000 रूपये (हाफ मैराथन) और 40,000 रुपये (10 किमी दौड़) की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, सीमावर्ती युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष श्रेणी निर्धारित की गई है, जिसके तहत प्रत्येक श्रेणी के शीर्ष तीन विजेताओं को हाई-क्वालिटी साइकिलें पुरस्कार स्वरूप दी जाएंगी।
बॉर्डरमेन मैराथन 2025 केवल दौड़ नहीं, बल्कि यह फिटनेस, खेल भावना और राष्ट्रप्रेम का उत्सव है। यह ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के उद्देश्यों को भी सशक्त करता है, जो युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक और रचनात्मक दिशा में मोड़ने के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस आयोजन को और भी यादगार बनाने के लिए स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया जाता है कि वे मार्ग पर खड़े होकर धावकों का उत्साहवर्धन करें और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें।

Next Post

गुजरात पर दो रन की बढ़त के आधार पर केरल रणजी के फाइनल में

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अहमदाबाद 21 फरवरी (वार्ता) आदित्य सरवटे और जलज सक्सेना (चार-चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत केरल और गुजरात के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को ड्रा रहा और केरल ने पहली पारी में मिली […]

You May Like

मनोरंजन