दो साल से चल रहा था डिप्रेशन का इलाज
भोपाल, 26 अक्टूबर. कमला नगर थानांतर्गत वैशाली नगर में रहने वाले रिटायर्ड डीजी के बेटे ने शनिवार को खुद का गला और हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली. परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मृतक पिछले करीब दो साल से बेहद तनाव में चल रहे थे. उनका मनोचिकित्सक के पास इलाज भी चल रहा था. पुलिस के मुताबिक श्रीमोहन शुक्ला (84) रिटायर्ड आईपीएस हैं. वह छत्तीसगढ़ राज्य से डीजी के पद से रिटायर हुए हैं. शुक्ला अपनी पत्नी, बेटा-बहू और पोते के साथ वैशाली नगर में रहते हैं. उनके बेट तुषार शुक्ला (54) पिछले करीब दो सालों से काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. शनिवार की शाम को तुषार मकान की छत पर पहुंचे और उन्होंने अपने बायें हाथ की नस काट ली. उसके बाद उन्होंने गला भी काट लिया. कुछ देर बाद पत्नी सौम्या शुक्ला छत पहुंची तो वह लहूलुहान हालत में मिले. उनकी चीख-पुकार सुनकर बेटा और ड्रायवर समेत अन्य लोग पहुंचे. तुषार को तत्काल ही इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिक मात्रा में खून बहने से डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मुर्चरी भेज दिया है. पहले भी कर चुके थे खुदकुशी की कोशिश पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि तुषार करीब दो सालों से काफी तनाव में थे और घर पर ही रहते थे. वह अलग-अलग किताबें पढ़ा करते थे. परिवार वाले मनोचिकित्सक के पास उनका इलाज भी करवा रहे थे. इसके पहले भी तुषार हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश कर चुके थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
0000000
तालाब से बरामद हुआ युवक का शव
भोपाल, 26 अक्टूबर. तलैया पुलिस ने बड़े तालाब से एक युवक की लाश बरामद की. शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बड़े तालाब स्थित शीतला माता मंदिर के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था. तलाशी में उसके पास आधार कार्ड और मोबाइल मिला था, जिससे उसकी पहचान अजय लोवंशी (23) निवासी औबेदुल्लागंज के रूप में हुई थी. पूछताछ के दौरान पता चला कि अजय भोपाल में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह रोजाना अपडाउन करता था. गुरुवार को घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा था. शुक्रवार की शाम को तालाब से उसका शव बरामद हुई. मर्ग जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा.