दो वाहनों से लाखों की अवैध शराब जब्त

इंदौर:अवैध शराब तस्करी पर सख्ती जारी रखते हुए आबकारी विभाग ने शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर दो वाहनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. एक आरोपी को अदालत ने जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.आबकारी वृत्त बालदा कॉलोनी प्रभारी मीरा सिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर रीजनल पार्क के सामने घेराबंदी कर एक एक्टिवा से ले जाई जा रही 50 बल्क लीटर से अधिक शराब पकड़ी.

आरोपी प्रदीप जाधव को हिरासत में लेकर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण दर्ज किया. पेशी के बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया. इसी तरह आबकारी वृत्त आंतरिक-2 प्रभारी जया मुजाल्दे के नेतृत्व में दिलीप नगर, सुपर कॉरिडोर इलाके में गश्त के दौरान एक स्कूटर से 50 पाव देसी प्लेन, 50 पाव देसी मसाला और 46 पाव सीपी वोडका जब्त की. इस मामले में आरोपी अनिल रघुवंशी को पकड़ा. उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की. जब्त शराब और दोनों वाहनों की कीमत करीब 78 हजार 400 रुपए बताई जा रही है.

Next Post

यातायात में वाहन चालकों की परेशानी बना हुआ है 11 किलोमीटर का बीआरटीएस

Sun Nov 16 , 2025
इंदौर:शहर के एबी रोड पर करोड़ों रुपए में बनाई गई बीआरटीएस की 11 किलोमीटर लंबी सडक़ आज भी लोगों के उपयोग में नहीं आ रही है. हालांकि ऐलान होने के बाद भी बीआरटीएस अब तक नहीं हटाया जा सका.जबकि शहर के बिगड़े यातायात से आम जनता बेहाल हो रही है.शहर […]

You May Like