
देवास। कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा-बागली मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे लोहे के सरियों से भरा एक लोडिंग वाहन खड़ा था। अंधेरा होने के कारण चापड़ा से बागली की ओर जा रहे बाइक सवार उसे देख नहीं सके और पीछे से सरियों में जा घुसे। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार का आधा शरीर सरियों में फंसकर दो हिस्सों में बंट गया।
दोनों मृतक सतवास थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने के लगभग 45 मिनट बाद जिम्मेदार मौके पर पहुंचे। डायल-100 की मदद से शवों को शासकीय अस्पताल, बागली पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क किनारे बिना चेतावनी के वाहन खड़ा होने और रोशनी की कमी के कारण यह हादसा हुआ।
