चापड़ा-बागली मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

देवास। कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा-बागली मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सड़क किनारे लोहे के सरियों से भरा एक लोडिंग वाहन खड़ा था। अंधेरा होने के कारण चापड़ा से बागली की ओर जा रहे बाइक सवार उसे देख नहीं सके और पीछे से सरियों में जा घुसे। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार का आधा शरीर सरियों में फंसकर दो हिस्सों में बंट गया।

दोनों मृतक सतवास थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे में एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने के लगभग 45 मिनट बाद जिम्मेदार मौके पर पहुंचे। डायल-100 की मदद से शवों को शासकीय अस्पताल, बागली पहुंचाया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क किनारे बिना चेतावनी के वाहन खड़ा होने और रोशनी की कमी के कारण यह हादसा हुआ।

Next Post

मप्र युवा कांग्रेस चुनाव: प्रदेश में 15 लाख युवाओं ने लिया हिस्सा, उज्जैन सबसे आगे

Sat Aug 9 , 2025
भोपाल।मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस संगठन चुनाव में जिलेवार सदस्यता आंकड़े जारी किए गए हैं। प्रदेश में सर्वाधिक 74 हजार युवाओं ने उज्जैन से सदस्यता ग्रहण की, जबकि भोपाल शहर में 53 हजार और भोपाल ग्रामीण में 11 हजार युवाओं ने जुड़ाव दर्ज कराया। यह सदस्यता ऑनलाइन प्रक्रिया से शासकीय दस्तावेजों के […]

You May Like