
छतरपुर। जिले में बढ़ते साइबर मनी फ्रॉड और वित्तीय धोखाधड़ी पर नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर आदित्य पटले ने छतरपुर मुख्यालय के सभी बैंक अधिकारियों और एटीएम चैनल अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की। बैठक में बैंक–पुलिस समन्वय मजबूत करने, धोखाधड़ी के मामलों में तुरंत कार्रवाई और सुरक्षा मानकों को सुधारने पर जोर दिया गया।
एएसपी ने निर्देश दिए कि साइबर मनी फ्रॉड होने पर पीड़ित की ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट आवेदक और पुलिस को बिना देरी उपलब्ध कराई जाए। साथ ही होल्ड किए गए खातों को नियमों के अनुसार अनहोल्ड करने और फंसी हुई राशि वापस दिलाने की प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
साइबर अपराधों के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एफआईआर, कोर्ट ऑर्डर व गृह मंत्रालय पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के आधार पर त्वरित कार्रवाई के संबंध में भी दिशानिर्देश दिए गए। बैंक अधिकारियों ने भी अपने गाइडलाइंस और प्रक्रियाएं बैठक में साझा कीं।
एटीएम एवं बैंक सुरक्षा को लेकर एएसपी ने कहा कि सभी शाखाओं व एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरों का आधुनिकीकरण आवश्यक है। एचडी क्वालिटी कैमरे, अन्य सुरक्षा उपकरण और नियमित मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। संदिग्ध अथवा अनावश्यक व्यक्तियों के बार-बार बैंक के अंदर आने पर सतर्क रहकर तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गई।
