एफबीआई ने न्यू ऑरलियन्स में 14 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की

ह्यूस्टन 03 जनवरी (वार्ता) अमेरिका की जांच एजेंसी सघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि एक दिन पहले न्यू ऑरलियन्स में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक हमलावर ने ट्रक से हमला कर दिया जिसमें 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।

इससे पहले न्यू ऑरलियन्स के कोरोनर डॉ. ड्वाइट मैककेना ने पहले 15 लोगों के मौतों की घोषणा की थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराया था। एफबीआई के आतंकवाद निरोधक प्रभाग के उप सहायक निदेशक क्रिस्टोफर राया ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि शम्सुद-दीन बहार जब्बार (42) इस हमले में अकेला ही था।

एफबीआई अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे “नहीं मानते कि जब्बार ( हमलावर) पूरी तरह से जिम्मेदार था। हम इस बिंदु पर यह आकलन नहीं करते हैं कि इस हमले में जब्बार को छोड़कर कोई और शामिल है।”

स्थानीय मीडिया ने अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए बताया कि ह्यूस्टन में रहने वाले 42 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जब्बार ने पहले अमेरिकी सेना में काम किया था और हाल के वर्षों में वित्तीय परेशानियों से जूझ रहा था।

उन्होंने कहा कि यह हमला आतंकवादियों की तरफ से एक सुनियोजित हमला था।

लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बॉर्बन स्ट्रीट जैसा हमला कहीं भी हो सकता है और अमेरिकियों की रक्षा के लिए आतंकवाद का खात्मा करना बेहद जरूरी है।

Next Post

कजाकिस्तान ने ब्लैक बॉक्स ब्राजील भेजे: टोकायेव

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अस्ताना, 03 जनवरी (वार्ता) कजाकिस्तान ने अकटाऊ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजान एयरलाइंस (एजेडएएल) के एम्ब्रायर विमान के मलबे से बरामद ब्लैक बॉक्स को ब्राजील भेज दिया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जांच […]

You May Like