भोपाल. गोविंदपुरा के वार्ड नंबर 56 शंकर नगर के लोगों ने अव्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने को लेकर मांग की है. डीएम स्कूल के पीछे बरखेड़ा पठानी में अवस्थाओं को लेकर आम जनता में नाराजगी देखी जा रही है. यहां कच्ची सड़क बारिश के दिनों में पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है. इसके साथ ही खाली पड़े प्लाटों में हुए जलभराव के चलते कई दिनों तक पानी लोगों के घरों के आस-पास जमा है. जिससे मच्छर भी पनप रहे हैं और इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है.
स्थाई निवासी रामबाबू ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से मांग कि है की क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा किया जा. जिससे कि लोगों को बारिश के अलावा अन्य मौसम के समय भी किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े. क्षेत्र में नाली और रोड की व्यवस्था ठीक नहीं होने से लोग लगातार परेशना हो रहे हैं. एक अन्य रहवासी पृथ्वी रैकवार ने बताया कि कई महीनों से स्थिति खराब होने के चलते सड़क पर आवागमन में लोग अपने वाहनों से अंसतुलित हो कर गिरते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण वह चोटिल भी हो रहे हैं. जन समस्या को दुरूस्त कराने को लेकर सुशीला देवी ने कहा कि स्थानीय नेता इस पर ध्यान दें तो लोगों की परेशानी भी दूर होगी और लोग आगे भी उन्हें अपना समर्थन लगातार देते रहेंगे.
क्षेत्र में नाली का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. छोटी नाली को 2 फुट तक बनाया जाना है. सड़क की समस्या को लेकर भी ज्यादा ध्यान दिया गया है
– नीरज सिंह, स्थानीय पार्षद
