टायर फटने से पलटा अंगूर से भरा पिकअप, ड्राइवर घायल

सुसनेर, 9 फरवरी. रविवार की अलसुबह उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुसनेर से तीन किलोमीटर दूर स्थित नवोदय स्कूल के सामने टायर फटने से अंगूर से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पटल गया. इस दुर्घटना में वाहन का ड्राइवर घायल हो गया तो वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अंगूर भी सडक़ पर बिखर गए. घायल ड्राइवर का शासकीय अस्पताल में इलाज किया गया है. एनएचएआई के 1033 वाहन द्वारा क्रेन की मदद से पलटे हुए पिकअप वाहन को व्यस्थित किया गया है.

Next Post

स्वच्छ, हरे-भरे और नशा मुक्त ग्वालियर के लिए दौड़े शहरवासी

Sun Feb 9 , 2025
ग्वालियर। स्वच्छ, हरा-भरा और नशा मुक्त बनाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर शुरु किए गए अभियान के तहत रविवार की सुबह कांचमिल से पाताली हनुमान तक मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया तथा […]

You May Like