
सुसनेर, 9 फरवरी. रविवार की अलसुबह उज्जैन झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुसनेर से तीन किलोमीटर दूर स्थित नवोदय स्कूल के सामने टायर फटने से अंगूर से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पटल गया. इस दुर्घटना में वाहन का ड्राइवर घायल हो गया तो वहीं वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अंगूर भी सडक़ पर बिखर गए. घायल ड्राइवर का शासकीय अस्पताल में इलाज किया गया है. एनएचएआई के 1033 वाहन द्वारा क्रेन की मदद से पलटे हुए पिकअप वाहन को व्यस्थित किया गया है.
