
रीवा। शहर के समान के पास मेन राइजिंग पाइप टूट जाने के कारण कई मोहल्लो की पेयजल सप्लाई ठप्प रही. लिहाजा टैंकर से पानी की सप्लाई की गई.
मरम्मत के लिये कुठुलिया प्लांट से टंकियो को जाने वाले पानी की सप्लाई बंद की गई. शुक्रवार को रतहरा, समान, नेहरू नगर, घोघर आदि क्षेत्रो में पानी सप्लाई प्रभावित रही. इसके साथ ही कुठुलिया, कोठी, अस्पताल, पीटीएस, पडऱा, विंध्य विहार, पद्मधर कालोनी, शांति बिहार, दीनदयाल धाम सहित अन्य मोहल्लो की टंकियां नही भर पाई. जिसके चलते इन टंकियो से होने वाली पानी की सप्लाई नही हो पाई. शनिवार को भी पानी सप्लाई नही हुई. मेन राइजिंग पाइप का मरम्मत किया जा रहा है, उम्मीद है कि शनिवार की शाम या सोमवार से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी. दरअसल सीवरेज के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के दौरान पेयजल सप्लाई की मेन पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसके कारण मरम्मत के लिये पानी बंद करना पड़ा. दो दिन से प्रभावित मोहल्लो में टैंकर के द्वारा पानी की सप्लाई की गई. अधिकांश लोग निजी पम्प पर निर्भर रहे.
