सिंगरौली: जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने एवं आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन में बीती रात जिले भर में औचक नाइट कॉम्बिंग गस्त की गई।इस दौरान जिले के समस्त अनुभागीय अधिकारियों के नेतृत्व में थाना-चौकियों की पुलिस टीमों ने सघन गस्त कर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की।
जिलेभर में 264 बदमाशों आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की गई, जिसमें 14 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी, 108 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार, 77 निगरानी बदमाशों एवं 65 गुण्डा बदमाशों की जांच, जिले के थानों, चौकियों एवं पुलिस लाइन के बल के साथ तालमेल बनाकर तकनीकी शाखा की मदद से कट-ऑफ पार्टियां लगाई गईं।
