
भोपाल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में भोपाल की महिला समूह सकारात्मक सोच के स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने इसे स्वच्छ भारत मिशन की प्रेरणादायी पहल बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आंदोलन ने मध्यप्रदेश समेत देशभर में स्वच्छता की तस्वीर बदल दी है।
भोपाल की इस टीम की शुरुआत मात्र दो महिलाओं से हुई थी, जो अब 200 से अधिक महिलाओं का प्रेरक समूह बन चुका है। टीम का नारा है,डिस्पोजल का बहिष्कार, कचरा मुक्त पृथ्वी का सपना। उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए 25 बर्तन बैंक और हजारों कपड़े के थैले वितरित किए हैं।
टीम ने शहर के 17 पार्कों की सफाई कर उन्हें हरा-भरा बनाया है, साथ ही नर्सरी और मिनी फॉरेस्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया है। बच्चों को स्वच्छता दूत बनाकर टीम ने नई पीढ़ी में भी जागरूकता लाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने टीम को बधाई देते हुए सभी वर्गों से इस पहल में भागीदारी का आह्वान किया है।
