ढाका, 16 जनवरी (वार्ता) बंगलादेश में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के संक्रमण से मरने वाला पहला मामला सामने आया है। इस वायरस से संक्रमित महिला कई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं से जूझ रही थी जिसकी मौत हो गई है।
मृतका संजीदा अख्तर की स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम करीब 6:00 बजे राजधानी ढाका के संक्रामक रोग अस्पताल में मौत हो गई। जहां उसका रविवार से इलाज चल रहा था।
अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार अरिफुल बशर ने गुरुवार को घोषणा की कि महिला को मोटापा, किडनी की समस्या और फेफड़ों की परेशानी सहित कई अन्य तरह से परेशानी थी।
यह मौत बंगलादेश में इस सीज़न में एचएमपीवी संक्रमण का पहला मामला सामने आने के कुछ दिनों बाद हुई है। जिसमें महिला को इस वायरस से संक्रमित पाया गया, उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी डिजीज कंट्रोल एंड रिसर्च (आईईडीसीआर) में वायरोलॉजी के प्रमुख अहमद नौशेर आलम ने कहा कि महिला का निमोनिया के एक अन्य प्रकार क्लेबसिएला न्यूमोनिया परीक्षण किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
उन्होंने बताया कि मरीज का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था।
आईईडीसीआर की निदेशक तहमीना शिरीन ने पहले कहा था कि बंगलादेश में एचएमपीपी का पहली बार 2017 में पता चला था। तब से लगभग हर साल सर्दियों में इस वायरस की कथित तौर पर पहचान की गई है।