जिले भर में हुआ 73.45 प्रतिशत मतदान

नाथ परिवार और भाजपा प्रत्याशी ने किया मतदान

छिंदवाड़ा. आज लोकतंत्र के महापर्व में जिले के लोगों ने मतदान की आहुति डाला. शाम 5 बजे तक के आंकड़े देखे तो जिले भर में 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ. संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में शुक्रवार की सुबह से ही मतदान केन्दों में मतदाता अपने मतअधिकार को उपयोग करने पहुंचे लगे थे. दोपहर के समय मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लगते हुए देखा गया. वहीं नाथ परिवार ने भी शिकारपुर मतदान केन्द्र में पहुंचकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ उनकी पत्नी अलकानाथ, कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ और पत्नी प्रियानाथ थी, इधर भाजपा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू ने अपनी पत्नी शालनी साहू के साथ छोटी बाजार स्थित मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया. दिन भर मतदान केन्द्र में मतदाताओं की लाइन लगी रही. दोपहर के समय शहर के बरारीपुरा में कांग्रेस -भाजपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ने ही एक दूसरे पर कुर्सियां चलाई साथ ही साथ लाठी और डंडे भी चलाए, विवाद को देख पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया, मामला कोतवाली थाने पहुंच गया. कुल मिलाकर छुट पुट घटनाओं को छोड़ दे तो जिले भर में मतदान शांती पूर्ण रहा.

Next Post

बड़वाह में आरक्षक के साथ मारपीट का मामला:

Fri Apr 19 , 2024
जय स्तम्भ चौराहे पर आरक्षक को पीटकर भागने वाले कार चालक सहित दो महिलाओं को 12 घंटे में महू से किया गिरफ्तार   बड़वाह. नगर में इंदौर-इच्छापुर हायवे पर स्थित जय स्तम्भ पर यातयात अवरुद्ध करने वाले कार चालक को समझाईश देने पर उसने पुलिस आरक्षक के साथ मारपीट की […]

You May Like