कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गांधी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया : फडणवीस

मुंबई, (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है।

श्री फडवणीस ने गुरूवार को कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्री फडवणीस के साथ कंगना रनौत भी शामिल हुईं, जिन्होंने न केवल फिल्म लिखी-निर्देशित और निर्मित की है, बल्कि इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका भी निभाई है।

इस अवसर पर श्री फडणवीस ने कहा, कंगना ने दिवंगत इंदिरा गांधी के किरदार को वाकई बेहतरीन तरीके से निभाया है। आपातकाल भारतीय इतिहास का एक काला अध्याय है और कंगना ने इसे असाधारण प्रतिभा के साथ जीवंत किया है। इतनी शक्तिशाली और प्रभावशाली फिल्म देने के लिए उन्हें बधाई। यह फिल्म न केवल इस काले अध्याय को दर्शाती है, बल्कि यह 1971 के युद्ध और इंदिरा गांधी की जीवन यात्रा को भी शानदार ढ़ंग से दिखाती है। यह इतिहास के उस हिस्से को उजागर करती है जिसे हर युवा को जानना चाहिए और फिल्म में इसे बहुत सही तरीके से पेश किया गया है।

ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, ‘इमरजेंसी’ की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है।इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी,और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आयेंगे। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।

 

 

Next Post

आज 65 इलाकों में बिजली कटौती

Fri Jan 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन