बीकेएसएन कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों के लिए जारी की एडवाइजरी
शाजापुर, 3 सितंबर. कहने को जिले का अग्रणी शासकीय बीकेएसएन कॉलेज उच्च शिक्षा का मंदिर है, जिसे पिछले दिनों प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा भी मिल गया है. लेकिन शिक्षा के इस मंदिर में कभी आउट साइडर्स आकर हंगामा करते हैं, तो कभी स्टाफ के बीच ही हाथापाई हो जाती है. कभी छात्राएं आपत्तिजनक स्थिति में मिलती हैं, तो कभी प्राध्यापकों की मनमानी दिखाई देती है.
इन्हीं सब घटनाओं पर अंकुश लगाने और महाविद्यालय में अनुशासन स्थापित करने के लिए मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराने में कॉलेज प्रबंधन किस हद तक सफल होता है, ये आने वाला वक्त ही बताएगा. महाविद्यालय द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में प्राध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे महाविद्यालय के सुचारू संचालन एवं विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होकर अध्यापन कार्य संपन्न कराएं. अनुपस्थित विद्यार्थियों को फोन पर सूचित करें और उसका संधारण भी तिथिवार करें.
बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाई जा रही है. विद्यार्थी अपना पंजीयन सुनिश्चित करें. 75 प्रतिशत उपस्थिति न होने पर विद्यार्थी को विश्वविद्यालयीन परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा. शासन की योजनाओं और छात्रवृत्ति हेतु कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति आवश्यक है. सतत् जागरूकता मूल्यांकन (सीसीई) कभी भी ली जा सकती है और इसका तरीका भी भिन्न हो सकता है.
ड्रेस कोड में आना अनिवाय…र्
कॉलेज प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के लिए जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें सभी प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय डे्रस कोड में आकर ही प्रवेश समिति को दस्तावेज जमा कराने होंगे. नियमित रूप से यूनिफॉर्म पहनकर कक्षा में आना होगा. विद्यार्थी संगठनों से भी आग्रह किया गया कि वे अपने विद्यार्थी सदस्यों को महाविद्यालय में ड्रेसकोड में आने हेतु प्रोत्साहित करें.
आउट साइडर मिला, तो वैधानिक कार्यवाही
महाविद्यालय के विद्यार्थियों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाया जाएगा, लेकिन इसमें सिर्फ शासन के निर्देश जारी किए जाएंगे. महाविद्यालय कक्षा और परीक्षा से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी जाएगी. प्रत्येक विद्यार्थी प्रतिदिन महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड का अवलोकन करें. वहीं बाहरी व्यक्ति का परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित है. औचक निरीक्षण में पकड़े जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
इनका कहना है
महाविद्यालय में अनुशासन स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है, जिसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा.
– डॉ. बीएस विभूति, प्राचार्य बीकेएसएन कॉलेज शाजापुर