एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा का महा-रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक कीर्तिमान अपने नाम किया। एडिलेड में दो रन जोड़ते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। यह उपलब्धि उनकी निरंतरता और विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है।

इस मील के पत्थर को हासिल करने के साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 से अधिक वनडे रन बनाए हैं। उनसे पहले वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और डेसमंड हेन्स, तथा श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने इस सूची में शामिल थे। अब रोहित ने इन महान खिलाड़ियों की कतार में जगह बना ली है।

रोहित शर्मा ने इस मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। एक रन पूरा करते ही, वह बतौर सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (9146 रन) से आगे निकल गए। इस रिकॉर्ड के साथ रोहित अब सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय ओपनिंग के सबसे सफल चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके हैं। पर्थ में खेले गए 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे।

Next Post

यूक्रेन पर वार्ता विफल: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पुतिन के साथ प्रस्तावित बैठक रद्द की, बोले- "ऐसी मुलाकात समय की बर्बादी

Thu Oct 23 , 2025
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कूटनीतिक प्रयासों में प्रगति की कमी […]

You May Like