हर मंगलवार को निगम मुख्यालय के साथ साथ सभी जोन कार्यालय में भी होगी जनसुनवाई

जबलपुर: अब नगर निगम मुख्यालय के साथ सभी संभागीय कार्यालयों में भी जनता जनार्दन की सुनवाई होगी। इसके लिए निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने सभी संबंधितों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि दिवाली पूर्व शहर के सभी प्रमुख सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी, इसके लिए निगम प्रतिबद्ध है।

निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने कार्यालय में आते ही सभी अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ त्यौहार को देखते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के भी निर्देश संबंधितों को जारी किए हैं ।साथ ही उन्होंनें सभी प्रमुख मार्गों, बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों, और लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण मुक्त रखने नियमित रूप से कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
निगम की आय बढ़ाने पर किया फोकस
इस दौरान निगमायुक्त ने राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को भी बुलाकर निगम की आय बढ़ाने पर फोकस करते हुए वसूली की कार्यवाही को गति प्रदान करने के निर्देश भी दिए। और सभी को प्रतिदिन की गई कार्रवाई से शाम तक रिपोर्ट्स प्रस्तुत करने भी अधिकारियों से कहा है।

Next Post

हकीकत में जूझ रहे लोग, टेस्टिंग को जरूरी नहीं समझ रहे जिम्मेदार

Tue Oct 14 , 2025
जबलपुर: रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की मेन राइजिंग लाइन का लीकेज रिपेयर तो कर दिया गया है लेकिन उसकी टेस्टिंग करने से जिम्मेदार विभाग के अधिकारी अभी कतरा रहे हैं और कह रहे हैं कि रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की फूटी पाइपलाइन की टेस्टिंग करना अभी जरूरी नहीं है क्योंकि […]

You May Like