4 अगस्त को निकलेगी भव्य पालकी यात्रा

अशोकनगर। पवित्र श्रावण मास के पावन पुनीत अवसर पर नगर के राजा श्री राजराजेश्वर महादेव पालकी में सवार होकर भक्तों का हाल जानने निकलेंगे। श्रावण मास के चौथे सोमवार 4 अगस्त को यह भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पालकी यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री राजराजेश्वर भक्त मंडल की अहम बैठक रविवार को मंदिर परिसर पुराना बाजार में आयोजित की गई। इस मौके पर मंदिर के पुजारी पंडित केशव बोहरे ने बताया कि पालकी यात्रा अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर रही है। इस बार भी पालकी यात्रा दिव्य और भव्य रूप में निकाली जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि इस बार की यात्रा में कुछ नवाचार भी किए जाएंगे इस हेतु बैठक में सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पालकी यात्रा के रूट के दौरान जगह जगह स्वागत द्वार और पुष्प वर्षा आदि से स्वागत किए जाने की बात कही।

यह पालकी यात्रा 4 अगस्त को दोपहर 2 बजे पुराना बाजार स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर से शुरू होकर, प्रोसेशन रोड, बजरिया मोहल्ला, सुराणा चौराहा, इंदिरा पार्क, बिलाला मिल रोड, तुलसी पार्क, स्टेशन रोड, गांधी पार्क से होते हुए बापिस पुराना बाजार पहुंचेगी। इस बीच गांधी पार्क पर भव्य अघोरी आरती और मंदिर पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Next Post

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने 44 ग्राहकों की किस्त हड़पी

Sun Jul 6 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर। मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी सागर शाखा में पदस्थ एक रिलेशनशिप अफसर द्वारा कंपनी और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. 44 ग्राहकों से वसूली गई मासिक लोन किस्त की राशि कंपनी के […]

You May Like