जिले के 9 खरीदी केन्द्रो में होगी खरीदी, शेष बंद किये गये

नवभारत न्यूज

रीवा, 31 मई, समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 31 मई तक की गई और अभी कई केन्द्रो में किसान उपज लेकर पहुंच रहे है. जिले के 9 खरीदी केन्द्रो में 25 जून तक गेंहू की खरीदी की जायेगी. शेष खरीदी केन्द्र बंद कर दिये गये है.

जिले में 31 मई तक 24079 किसानों से 1096569 क्विंटल गेंहू की खरीद अब तक की गयी है. इसके लिए किसानों को 263 करोड़ 17 लाख 66 हजार की राशि मंजूर की गयी है. उपार्जित गेंहू का सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है. अब तक खरीदे गये गेंहू में से 1079398 क्विंटल गेंहू का परिवहन किया जा चुका है. रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन की अवधि 31 मई निर्धारित की गई थी. कृषि उपज मण्डियों में किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ प्रदान करने के लिए उपार्जन की अवधि 25 जून तक विस्तारित की गई है. विस्तारित अवधि में जिन जिन खरीदी केन्द्रों में गेंहू की आवक नहीं हो रही है उन केन्द्रों को बंद कर दिया गया है. जिले के 9 खरीदी केन्द्रों को छोडक़र शेष खरीदी केन्द्र 31 मई को बंद कर दिए गए हैं. रीवा विकासखण्ड के करहिया मण्डी, रायपुर कर्चुलियान के चन्द्रप्रभा वेयरहाउस, गंगेव के कैप्टन वेयरहाउस मनगवां, सिरमौर के साधना वेयरहाउस सेमरिया, त्योंथर के किसान वेयरहाउस चाकघाट, जवा के डभौरा वेयरहाउस क्रमांक एक, मऊगंज के विद्या एग्रो वेयरहाउस, हनुमना मण्डी तथा नईगढ़ी के जगदीश वेयरहाउस रामपुर में विस्तारित अवधि 25 जून तक गुणवत्तापूर्ण गेंहू खरीदा जाएगा. अब तक किसानों के बैंक खाते में 236 करोड़ 22 लाख 87 हजार 252 रूपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है. गेंहू खरीदी के लिए अब तक 27463 किसानों ने स्लॉट बुक किये हैं. गेंहू लेकर किसान पहुंच रहे है.

Next Post

आर्थिक गतिविधियों में तेजी जारी, वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी वृद्धि 8.2 प्रतिशत

Fri May 31 , 2024
नयी दिल्ली 31 मई (वार्ता) विनिर्माण और खनन गतिविधियोें में आयी तेजी के बल पर वित्त वर्ष 2023-24 में भारत 8.2 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के साथ दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना गया। वित्त वर्ष 2022-23 में 7.0 प्रतिशत की वृद्धि दर रही […]

You May Like