जनेह पुलिस ने जप्त की नशीली कफ सिरप, यूपी के तीन आरोपी गिरफ्तार

रीवा:जनेह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पटहक कला में दबिश देते हुए भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप जप्त की है और मेडिकल दुकान संचालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत एसडीओपी त्यौथर उदित मिश्रा के नेतृत्व में टीम द्वारा 19 जुलाई को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1000 शीशी नशीली कफ सिरफ सहित एक नग मोटर साइकिल कुल कीमती 240000 रुपया बरामद किया गया.

उक्त नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले मेडिकल दुकान संचालक सहित 03 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. 19 जुलाई को मुखबिर सूचना पर थाना जनेह स्टाफ द्वारा रेड कार्यावाही कर पटहट कला में दो व्यक्तियों को पकडा गया. जिनके कब्जे से एक नग मोटर साइकिल सहित कुल 08 नग नीले रंग के बैग मिले जिनमे कुल 1000 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुआ. जिसे परिवहन एवं रखने के संबंध मे आरोपीगणों द्वारा कोई लायसेन्स पेश नही किया गया, जो बरामद कुल 1000 शीशिया नशीली कफ सिरप व मोटर साइकिल को जप्त किया जाकर आरोपीगण 02 नफर को धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम में गिरफ्तार किया।

गया बाद आरोपीगणो द्वारा पूछताछ की गई जिनके द्वारा ब्रजेश प्रजापति निवासी दरियाबाग कोराना थाना अतरसुइया जिला प्रयागराज से अवैध नशीली कफ सीरप लेना बताया जिसे भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अमित शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कर्मा बाजार थाना घूरपुर जिला प्रागराज उ.प्र., मनीष कुमार जायसवाल पिता दिनेश कुमार जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नीवी आंशिक लोहगरा थाना बारा जिला प्रयागराज उ.प्र. ब्रजेश प्रजापति पिता अशोक प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी दरिया बाग कोराना थाना अतरसुइया जिला प्रयागराज उ.प्र. शामिल है.

Next Post

कमर्जी एवं रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग अपहृताओं को किया दस्तयाब

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीधी पुलिस का द्वारा लगातार जारी है अपहृतों का दस्तयाबी अभियान सीधी :सीधी पुलिस का अपहृतों का दस्तयाबी अभियान लगातार जारी है। इसी तारतम्य में अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को थाना कमर्जी एवं रामपुर नैकिन पुलिस ने दस्तयाब […]

You May Like