उक्त नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले मेडिकल दुकान संचालक सहित 03 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. 19 जुलाई को मुखबिर सूचना पर थाना जनेह स्टाफ द्वारा रेड कार्यावाही कर पटहट कला में दो व्यक्तियों को पकडा गया. जिनके कब्जे से एक नग मोटर साइकिल सहित कुल 08 नग नीले रंग के बैग मिले जिनमे कुल 1000 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुआ. जिसे परिवहन एवं रखने के संबंध मे आरोपीगणों द्वारा कोई लायसेन्स पेश नही किया गया, जो बरामद कुल 1000 शीशिया नशीली कफ सिरप व मोटर साइकिल को जप्त किया जाकर आरोपीगण 02 नफर को धारा 8,21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम में गिरफ्तार किया।
गया बाद आरोपीगणो द्वारा पूछताछ की गई जिनके द्वारा ब्रजेश प्रजापति निवासी दरियाबाग कोराना थाना अतरसुइया जिला प्रयागराज से अवैध नशीली कफ सीरप लेना बताया जिसे भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में अमित शर्मा पिता अनिल शर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी कर्मा बाजार थाना घूरपुर जिला प्रागराज उ.प्र., मनीष कुमार जायसवाल पिता दिनेश कुमार जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम नीवी आंशिक लोहगरा थाना बारा जिला प्रयागराज उ.प्र. ब्रजेश प्रजापति पिता अशोक प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी दरिया बाग कोराना थाना अतरसुइया जिला प्रयागराज उ.प्र. शामिल है.