कमर्जी एवं रामपुर नैकिन पुलिस ने नाबालिग अपहृताओं को किया दस्तयाब

सीधी पुलिस का द्वारा लगातार जारी है अपहृतों का दस्तयाबी अभियान

सीधी :सीधी पुलिस का अपहृतों का दस्तयाबी अभियान लगातार जारी है। इसी तारतम्य में अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को थाना कमर्जी एवं रामपुर नैकिन पुलिस ने दस्तयाब किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी एवं थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग नाबालिग अपहृताओ को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस के अनुसार फरियादी चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी 16 वर्ष क़ी नाबालिक लड़की घर से बिना किसी को बताये कही चली गयी है आस पास नाते रिस्तेदारी पता किया जो कही नही मिली ।लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन मे धारा 363 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना व पता मे लिया गया। दौरान पता तलाश दिनांक 19 जुलाई 2024 को अपहृता को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही क़ी जा रही है।

अन्य मामले में फरियादी दिनांक 03 फरवरी 2024 को थाना उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी 16 वर्ष 03 माह क़ी नाबालिक लड़की आज सुबह से घर गायब है। आस पड़ोस नाते रिस्तेदारी सभी जगह पता किया जो कही नही मिली। लगता है कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कमर्जी मे धारा 363 भा.द.वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना व पता मे लिया गया ।दौरान पता तलाश कड़ी मशक्कत के बाद दिनांक 19 जुलाई 2024 को अपहृता को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही क़ी जा रही है।

Next Post

एकाउंट ऑफिसर के घर से पांच लाख का माल पार

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव की घटना ग्वालियर: अमरनाथ दर्शन करने परिवार के साथ गए बिजली विभाग के एकाउंट ऑफिसर के सूने घर के ताले चटकाकर चोर नगदी, गहने सहित करीब पांच लाख रुपए का माल पार […]

You May Like