विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव की घटना
ग्वालियर: अमरनाथ दर्शन करने परिवार के साथ गए बिजली विभाग के एकाउंट ऑफिसर के सूने घर के ताले चटकाकर चोर नगदी, गहने सहित करीब पांच लाख रुपए का माल पार कर ले गए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव की है। घटना का पता सुबह चला जब वह घर पहुंचे तो ताले टूटे मिले और सारा सामान बिखरा हुआ था। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देता हुआ चोर कैद हुआ है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव निवासी 64 वर्षीय गोपेन्द्र वाष्र्णेय पुत्र रामलाल वाष्र्णेय बिजली विभाग से सेवानिवृत्त एकाउंट ऑफिसर हैं, बीती तीन जुलाई को पत्नी व बच्चों के साथ अमरनाथ यात्रा पर गए हुए थे। यहां पर ताले डालने के साथ ही पड़ोसियों को देखरेख की बोल गए थे। जब वह यात्रा से वापस लौट रहे थे तब श्रीनगर में उन्हें सूचना मिली थी कि उनके घर के ताले टूटे हुए है। इसका पता चलते ही वह वापस आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोर यहां से करीब पांच लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर ले गए हैं।
यह सामान गया चोरी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर से पांच तोला वजनी सोने के दो मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो अंगूठी, आधा किलो चांदी के जेवर के साथ ही 18 हजार रुपए नगदी चोरी हुई है।
सीसीटीवी में कैद चोर
पुलिस ने जब वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लग गई है। पुलिस का मानना है कि चोर आस-पास के जानकार हो सकते है, जिन्हें पता था कि मकान मालिक बाहर है और इसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।