नवभारत, न्यूज
हटा/दमोह. मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही है 108 एंबुलेंस में बुधवार दोपहर अचानक आग लग जाने पर पायलट विजय राज ने समझदारी का परिचय देते हुए तत्काल गर्भवती महिला महक पति सनद व्यास व परिजनों रामगोपाल जी वार्ड हटा निवासी को उतारकर आग बुझाई. मौके पर दमकल वाहन भी पहुंचा था, फिर भी आग पर फायर किया. पायलट विजय राज ने बताया कि आग ज्यादा नहीं लगी थी, आग लगने की घटना हटा-दमोह मार्ग प्रेमपुरा गांव के पास की है. अधिक गर्मी होने के कारण आग लग गई होगी, जानकारी मिलते ही मौके पर हटा सीबीएमओ उमाशंकर पटेल और हटा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को सुरक्षित जिला अस्पताल भिजवाया.