हाईकोर्ट के नवागत चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने संभाला पदभार

जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नवागत मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत ने गुरूवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर आकर गौरवान्वित हूं। बार और बेंच के बीच समन्वय को वरीयता दूंगा। सीजे श्री कैत सुबह 10 बजे हाईकोर्ट परिसर पहुंचें, जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद रजिस्ट्रार जनरल व रजिस्ट्री के अन्य अधिकारियो ने उनका स्वागत किया। सुबह साढ़े 10 बजे कोर्ट क्रमांक-एक में स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा, महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, मप्र हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन, स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राधेलाल गुप्ता, एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल खरे, डिप्टी सालिसिटर जनरल पुष्पेंद्र यादव, सीनियर एडवोकेट्स काउंसिल की अध्यक्ष शोभा मेनन ने उद्बोधन दिया। हाईकोर्ट की इंदौर व ग्वालियर बेंच के न्यायाधीश व अधिवक्तागण भी वर्चुअल मोड से उपस्थित थे।

Next Post

नागदा में दिनदहाड़े बदमाश की चाकुओं से गोदकर हत्या

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: नागदा में 3 युवको ने गुरूवार को दिनदहाड़े बदमाश की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हत्यारे पैदल भागे थे, जिनकी तलाश में एक […]

You May Like