
मुंबई, 10 अप्रैल (वार्ता) सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 12434 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.69 प्रतिशत घटकर 12224 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 12224 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही के 12434 करोड़ रुपये से 1.69 प्रतिशत कम है। हालांकि आलोच्य अवधि में उसका कुल राजस्व 61237 करोड़ रुपये की तुलना में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 64479 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं उसका कुल व्यय 45319 करोड़ रुपये से 7.9 प्रतिशत बढ़कर 48878 करोड़ रुपये हो गया।
टीसीएस ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में उसे 48553 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2023-24 के 46585 करोड़ रुपये की तुलना में 4.2 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह उसका कुल राजस्व 240893 करोड़ रुपये से छह प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 255324 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस अवधि में उसके कुल व्यय में भी 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह 181582 करोड़ रुपये से बढ़कर 193159 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बताया कि बैठक में चौथी तिमाही में 30 रुपये प्रति शेयर का लाभांश को मंजूरी दी गई है। इस तरह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को लाभांश के रूप में 44962 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।