शराब पीकर छात्रावास अधीक्षक करते हैं गाली गलौच..!

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, एबीवीपी ने धरना देकर की निलंबित करने की मांग

 

शाजापुर, 13 दिसंबर. गुलाना के बालक सीनियर छात्रावास के छात्रों ने वहां के अधीक्षक पर शराब पीकर गाली गलौच व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जब इस मामले की जानकारी अभाविप के कार्यकर्ताओं को लगी, तो उन्होंने छात्रावास के गेट के सामने धरना दिया और अधिकारियों से उक्त अधीक्षक को निलंबित कर उचित कार्रवाई की मांग की. वहीं अधीक्षक का शराब पीते हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

मामले की जानकारी एबीवीपी को लगी और उन्होंने छात्रों के साथ हो रहे इस दुव्र्यवहार की शिकायत को लेकर छात्रावास के सामने धरना दिया. इसके बाद उन्होंने गुलाना तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि छात्रावास के छात्रों ने आरोप लगाया है कि छात्रों के साथ वहां के अधीक्षक दुव्र्यवहार करते हैं और गाली गलौच करते हैं. यही नहीं अधीक्षक राधेश्याम रोजाना शराब का सेवन करते हैं और मांस पकवाते हैं. इसके अलावा वे छात्रावास के बच्चों पर चोरी के इल्जाम लगाते हैं. मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता है. यदि पानी लीकेज होता है या कुछ भी होता है, तो उसका आरोप सीधा छात्रों पर लगाते हुए कहते हैं कि मैं खुदकुशी कर लूंगा और तुम्हारा नाम उसमें लिख जाऊंगा और छात्रों को धमकाया जाता है.

 

अधीक्षक का शराब पीते वीडियो वायलर

 

अधीक्षक राधेश्याम का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बच्चों के सामने ही शराब पी रहे हैं. वीडियो में वे छात्रों से पूछ रहे हैं कि मैडम कहां है, तो छात्र कहते हैं कि वे तो शाजापुर गए हैं. इसके बाद वे फिर शराब का सेवन करते हैं. इस पर एक छात्र कहता दिखाई दे रहा है कि पहले हमारी सुन लो इसको बाद में पी लेना.

 

इनका कहना है

विद्यार्थियों द्वारा मुझे ज्ञापन दिया गया है. ज्ञापन को एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

– रमेशचंद्र परमार, तहसीलदार गुलाना

Next Post

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा दिसनायका रविवार से दो दिन की भारत यात्रा पर

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसनायका 15-17 दिसंबर को राजकीय यात्रा पर भारत आएंगे। राष्ट्रपति बनने बाद श्री दिसनायका की भारत की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को […]

You May Like

मनोरंजन