केजरीवाल की ईमानदारी पर होगा विधानसभा का चुनाव : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली का चुनाव अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर होगा।

श्री सिसोदिया ने सोमवार को करोलबाग विधानसभा में पदयात्रा कर लोगों से संवाद करते हुए कहा कि दिल्ली का चुनाव अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर होगा। भाजपा केजरीवाल की ईमानदारी पर दाग लगाने की खूब कोशिश कर रही हैं, लेकिन दिल्ली की जनता मानने को तैयार ही नहीं हैं। एक तरफ, केजरीवाल स्कूल- कॉलेज, मोहल्ला क्लीनिक बना रहे हैं, बिजली-पानी के बिल शून्य कर रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली के काम रोक रही है।

उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल हमारे बीच आ गए हैं और सड़क पर उतर कर काम कर रहे हैं। भाजपा ने केजरीवाल को बहुत रोकने की कोशिश की। पिछले नौ-दस साल से श्री केजरीवाल काम किए जा रहे हैं। भाजपा वालों ने हमारे काम रोकने के लिए सबसे पहले हमारे विधायकों पर खूब केस लगाए। पूरे दिल्ली में इन्होंने एमएलए और पार्षदों को छांट-छांटकर कर उन पर केस लगाए लेकिन फिर भी केजरीवाल के काम नहीं रुके।

आप नेता ने कहा कि आज तक के इतिहास मे ऐसा चुनाव नहीं हुआ होगा, जब पांच साल सरकार चलाने बाद कोई मुख्यमंत्री जनता के बीच जाए और कहे कि अगर मैंने काम किया है तो तो मुझे वोट देना वरना मत देना।

 

Next Post

डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार गलत और निंदनीय : मुर्मु

Mon Sep 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा है कि डॉक्टर उपचार के दौरान हर हाल में मरीजों की जान बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन यदि फिर भी कोई अनहोनी हो जाती है तो […]

You May Like