अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले: निवेदिता

विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु 3 से 12 अक्टूबर तक एसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर मासिक अपराधों का किया समीक्षा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 1 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा एसपी कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेंसिंग सभागार में महिला संबंधी अपराध एवं कानून-व्यवस्था संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते, एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय, सडीओपी चितरंगी आशीष जैन तथा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारीगण मौजूद हुए।

एसपी के द्वारा बैठक के दौरान महिलाओं एंव बालक-बालिकाओं के विरूद्ध घटित लैंगिक अपराधों की समीक्षा की गई तथा ऐसे अपराधियों को चिन्हित करते हुए उनसे पूछतांछ करने एवं उनके विरूद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ की गई कार्यवाही का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देशित किया। साथ ही महिला संबंधी अपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले। संवेदनशील स्थानों को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर निगरानी रखें। म.प्र. पुलिस महिला सुरक्षा शाखा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उदेश्य से विशेषकर पुरुषों को जागरूक करने के लिए पूर्वानुसार इस बार भी विशेष जागरुकता अभियान अभिमन्यु 3 से 12 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। विशेष अभियान मंै हूॅ अभिमन्यू के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की दिन-प्रतिदिन की रूपरेखा तैयार करें एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायें। वही बैठक में आगामी दिनों में आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा अन्य अति महत्वपूर्ण त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र में कितने स्थानों में प्रतिमाएं रखी जावेंगी के संबंध में सूची तैयार करने एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी एकत्रित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही डीजे संचालको के साथ बैठक आयोजित कर उन्हे उचित हिदायत देने के लिए कहा।

००००००

बाक्स

मारपीट की घटनाओं को गंभीरता से ले

समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने अनुभाग में 50 दिवस से अधिक अवधि की लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की थानावार समीक्षा करने एवं उनकी शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कराकर शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। डायल 100 के माध्यम से प्राप्त इवेन्टो को गंभीरता पूर्वक लेने व उन पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करने के निर्देशित किया। सोशल मीडिया में प्रसारित नकारात्मक, भ्रामक एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाली खबरो का तत्काल खण्डन कराने एवं संबंधित के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देशित किया। जमीन संबंधी विवादों में राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनकी उपस्थिती में शिकायतो-समस्याओं का निराकरण कराएं। मारपीट की साधारण घटनाओ में संवेदनशीलता के साथ तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें एवं इस संबंध में अधिनस्थों को भी अवगत कराने के लिए निर्देशित किया। नशे के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुये आबकारी एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत सतत् प्रभावी कार्यवाही करें।

०००००००

बाक्स

शाम के समय निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग करें

थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रांतर्गत प्रतिदिन पुलिस बल के साथ शाम के समय निरंतर पुलिस पेट्रोलिंग करें। पुलिस पेट्रोलिंग वाहनों में बलवा ड्रिल सामग्री अनिवार्य रूप से साथ में रखें। आगामी त्यौहारों के दौरान सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सअप अन्य पर विशेष निगाह रखी जावे एवं सम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावे। विगत 3 वर्षो में नवरात्रि, दशहरा के दौरान हुए विवादो, झगड़ो की जानकारी एकत्रित कराते हुए त्यौहारों के दौरान हुए विवादों को लेकर अभी भी मतभेद हो तो थाना प्रभारी एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण संबंधित के साथ बैठक कर चर्चा करें व उनका उचित निराकरण कराने के निर्देशित किया।

Next Post

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से धराया दुष्कृत का आरोपी

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विंध्यनगर थाना पुलिस को मिली सफलता, अगस्त महीने में घटना को दिया था अंजाम नवभारत न्यूज सिंगरौली 1 अक्टूबर। एक किशोरी को अपहरण कर ज्यादती करने वाले आरोपी को औरंगाबाद महाराष्ट्र से विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार […]

You May Like