महाराष्ट्र के औरंगाबाद से धराया दुष्कृत का आरोपी

विंध्यनगर थाना पुलिस को मिली सफलता, अगस्त महीने में घटना को दिया था अंजाम

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 1 अक्टूबर। एक किशोरी को अपहरण कर ज्यादती करने वाले आरोपी को औरंगाबाद महाराष्ट्र से विन्ध्यनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी ने एसपी के निर्देश पर कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी को 15 वर्षीय बालिका का अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर तत्काल अपराध का पंजीयन कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए उप निरीक्षक अशोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना किया गया। जहां आरोपी शिवशंकर उर्फ पप्पू शाह पिता चरकू प्रसाद शाह उम्र 24 वर्ष निवासी बलियरी द्वारा पुलिस को चकमा देकर अलग-अलग स्थानों पर करीब 1 माह तक लगातार गुमराह करता रहा। जिसे मुखबिर की सूचना पर अपहृता को जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर किया गया। जिसे आज 30 सितम्बर को न्यायालय पेश किया गया। जिसे न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक अशोक शर्मा, शीतला यादव, प्रआर विजय खरे, श्यामसुन्दर बैस, रूक्मिणी तिवारी, आर समीर धुर्वे एवं साइबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की सामान्य परिषद की बैठक हुयी

Tue Oct 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में भोपाल स्थित उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की सामान्य परिषद् की बैठक हुयी। बैठक में संस्थान की गतिविधियों, कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना की विस्तृत […]

You May Like