एसडीएम अस्पताल व छात्रावासों का सघन निरीक्षण करें

राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित हो
संभागायुक्त की अध्यक्षता में संभागीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

इंदौर: संभाग के समस्त शासकीय चिकित्सालयों, छात्रावास एवं आश्रमों का राजस्व अधिकारी सघन निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लें. समस्त राजस्व अमला राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें. किसी भी स्तर पर लेटलतीफी और कोताही ना हो. सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत का तय समय-सीमा में निराकरण किया जाये. शिकायत के एल-1 स्तर पर नॉन अटेंड करने वाले संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. समस्त जिलों में रिकार्ड रूम की सुरक्षा और सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित हो.

यह निर्देश आज इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने संभागीय कलेक्टर कान्फ्रेंस में दिये. आज इंदौर में संभागीय कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इसमें इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, बड़वानी कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, उपायुक्त सपना लोवंशी, झाबुआ जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र सिंह चौहान सहित संभाग के समस्त राजस्व अधिकारी गण उपस्थित थे. संभागायुक्त ने बैठक में जिलेवार एजेंडे अनुसार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
नॉन अटेंड प्रकरणों में संबंधित अधिकारी पर हो कार्रवाई
संभागायुक्त श्री सिंह ने जिलेवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन में एल-1 स्तर पर नॉन अटेंड प्रकरणों पर संबंधित अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो. प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय चिकित्सालयों का सघन निरीक्षण किया जाये. जहां सफाई, चिकित्सकों की उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाये. समस्त राजस्व अधिकारी शासकीय छात्रावास एवं आश्रमों का नियमित निरीक्षण करें. बच्चों से व्यवस्थाओं के साथ-साथ शिक्षण गुणवत्ता का फीड बेक भी लिया जाये.
पट्टे की जमीन पर लिखें अहस्तांतरणीय
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि संभाग में सभी जिले में जहां पट्टे पर किसी को, सोसायटी, मंदिर आदि के लिए शासकीय जमीन दी गई है उसे खसरे में अनिवार्य रूप से अहस्तान्तरणीय शब्द दर्ज करने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिलों में विस्फोटक एवं फटाका लाइसेंस की जांच हो. फटाका दुकानें खुले स्थान पर, सभी सुरक्षा प्रबंधों के साथ लगे और फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंध हो. उन्होंने निर्देश कि लोक सेवा गारंटी के कार्यों प्रतिदिन मॉनिटरिंग हो, समय सीमा में कार्यवाही नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाए.

Next Post

बीआरटीएस सड़क से पार्किंग होगी मॉल के पीछे शिफ्ट

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निगम कारवाई का असर, पार्किंग का अतिक्रमण हटेगा इंदौर: बीआरटीएस सड़क पर मॉल के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. नगर निगम ने मॉल के पीछे पार्किंग पर बने निर्माण हटाने के नोटिस दिए थे. […]

You May Like

मनोरंजन