निगम कारवाई का असर, पार्किंग का अतिक्रमण हटेगा
इंदौर: बीआरटीएस सड़क पर मॉल के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. नगर निगम ने मॉल के पीछे पार्किंग पर बने निर्माण हटाने के नोटिस दिए थे. अब नगर निगम अतिक्रमण हटाकर मॉल के सामने से वाहन पार्किंग स्थलों पर शिफ्ट करने की कार्रवाई करेगा.
पिछले दिनों नगर निगम ने बीआरटीएस सड़क पर मल्हार मेगा और सी – 21 मॉल के पीछे स्थित स्कीम 54 पीयू-4 में 30 भवन मालिको को नोटिस दिए थे. उनमें से 9 ने पार्किंग स्थल पर बने अन्य निर्माण हटा लिए है. अब बचे 21 भवन मालिकों पर नगर निगम द्वारा अतिम्रमण हटाने की कार्रवाई के जाएगी. निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के बाद उक्त दोनों मॉल के कारण बीआरटीएस सड़क पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी. बताया जाता है कि मॉल के पीछे करीब 500 सौ कारे और 1200 दो पहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी. इतने वाहन मॉल के पीछे शिफ्ट हो जाएंगे तो फिर बीआरटीएस सड़क पर यातायात जाम नहीं होगा, ऐसा माना जा सकता है.
अभी यह है स्थिति
बीआरटीएस सड़क पर दोनों तरफ सड़क पर वहां पार्किंग के कारण जाम लगता है. ज्यादातर वहां चालक सड़क पर ही कारें खड़ी कर मॉल में चले जाते है. मॉल के पीछे स्थित भवनों में पार्किंग का व्यवसायिक उपयोग हो रहा है. वहां कई रेस्टोरेंट और होटल्स चल रहे है और अन्य गतिविधियां भी की जा रही है. वहीं दोनों मॉल के सामने वाली पट्टी में भी बहुमंजिला इमारतों के पीछे पार्किंग के जगह व्यापारिक प्रतिष्ठान चलाए जा रहे है. इसलिए वाहन चालक सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी करके चले जाते है.