नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने केरल उच्च न्यायालय में पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।
यह जानकारी मंगलवार को विधि एवं न्याय मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में दी गयी।
विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की सिफारिश पर ये नियुक्तियां की हैं। नियुक्त किये गये अतिरिक्त न्यायाधीशों में परमेश्वर पणिक्कर कृष्ण कुमार, कोडासेरी वेलियाथ मैडम जयकुमार, मुरली कृष्ण शंकरमूले, जोबिन सेबस्टियन, पांडिकरन वरदराजा अय्यर बालकृष्णन हैं।