फिर फुस्सि निकली बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई टर्मिनल से दूर आइसोलेशन एरिया में विमान को किया पार्क
इंदौर. इंदौर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए निकली एयर इंडिया एयर लाइंस की फ्लाइट एआई 636 में बम होने की सूचना एक्स पर एक एकाउंट पर मिली. जिससे पूरे एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. क्योंकि तब तक फ्लाइट इंदौर से निकल कर मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी. इसकी सूचना तुरंत मुंबई आफिस देकर एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकाल के तहत बैठक कर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.
इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल से मुंबई जा रहे विमान में कल बम होने की सूचना से खलबली मच गई. क्योंकि तब तक फ्लाइट इंदौर से रवाना हो चुकी थी और मुंबई पहुंचने वाली थी. एयर मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी सूचना गई, जिससे वहां अलर्ट घोषित किया गया. इसके बाद विमान को आइसोलेशन वे पर ले जाकर सभी यात्रियों और सामान को उतारकर जांच अभियान शुरु किया गया. जांच कर रहे अधिकारियों को जब कुछ नहीं मिला तो यात्रियों ने राहत की सांस ली. क्योंकि बम से उड़ाने की धमकी फिर फुस्सी निकली. इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
एयरपोर्ट प्रबंधक एयर इंडिया लिमिटेड कि मिली राय ने बताया एयरपोर्ट थाना प्रभारी को बताया कि एयर इंडिया एयर लाइंस की फ्लाइट (एआई-636) शाम 4.10 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 4.40 बजे मुंबई जाती है. मंगलवार को यह फ्लाइट शाम 4.38 बजे इंदौर से रवाना हो गई थी, मगर शाम 5.08 बजे ट्वीटर (एक्स) पर एक एकाउंट एडमिन लेंजा 202 से एक पोस्ट आई, जिसमें लिखा था कि एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर-मुंबई फ्लाइट में पाइप बम रखा है. इस पोस्ट की सूचना मिलते हम घबरा गए थे, क्योंकि तब तक फ्लाइट इंदौर आकर मुंबई के लिए रवाना भी हो चुकी थी. हमने इसकी जानकारी तुरंत मुंबई ऑफिस को दे कर एयरपोर्ट पर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बैठक करने की फिर एरोड्रम थाने की पुलिस को पूरी जानकारी से अवगत करवाया. मामले में एरोड्रम थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि एयर इंडिया मैनेजर की शिकायत पर प्रकरण अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है.
पांच बार मिल चुकी हैं, धमकी
इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अब तक पांच बार मिल चुकी है. इससे पहले सितम्बर व अक्टूबर माह में भी इस तरह की धमकी मिल चुकी है, मामले में पुलिस बस आज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्जकर जांच को ठंड़े बस्ते में डाल देती है. जिससे अपराधियों के होंसले और बड़ जाते जाते है.