एस्सार की ग्रीनलाइन ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के साथ की साझेदारी

नयी दिल्ली 17 दिसंबर (वार्ता) एस्सार की ग्रीन मोबिलिटी पहल का हिस्सा ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की।

कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह सहयोग ग्रीनलाइन के पर्यावरण के अनुकूल एलएनजी-संचालित ट्रकों को एक्साइड के लॉजिस्टिक्स संचालन में एकीकृत करेगा, जो एक्साइड की आपूर्ति श्रृंखला को इसके स्थिरता लक्ष्यों के साथ संरेखित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ग्रीनलाइन के एलएनजी-संचालित बेड़े को अपनाकर एक्साइड ने अपने पर्यावरण फुटप्रिंट को कम करने की दिशा में एक साहसिक कदम उठाया है।

ग्रीनलाइन का एलएनजी-संचालित बेड़ा उन्नत तकनीक, वास्तविक समय वाहन निगरानी, ​​​​भविष्यसूचक विश्लेषण और बढ़ी हुई सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। ये ट्रक पारंपरिक डीजल से चलने वाले वाहनों का लागत प्रभावी, विश्वसनीय और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प प्रदान करते हैं, जिनकी एक टैंक पर रेंज 1,200 किलोमीटर तक है, जो उन्हें एक्साइड की लंबी दूरी की परिवहन आवश्यकताओं के लिए आदर्श बनाता है।

ग्रीनलाइन मोबिलिटी सॉल्यूशंस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद मिमानी ने कहा, “यह सहयोग इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स समाधान बैटरी उद्योग की अनूठी मांगों के साथ तालमेल बिठा सकते हैं और पर्यावरण पर मापने योग्य प्रभाव डाल सकते हैं।”

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ अविक रॉय ने कहा, “स्थिरता लंबे समय से एक्साइड की व्यावसायिक प्रथाओं का एक मुख्य तत्व रही है और हम इसे आगे बढ़ाने के लिए अपने प्रयासों में तेज़ी ला रहे हैं। हमारे लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में एलएनजी-संचालित ट्रकों को अपनाने के लिए ग्रीनलाइन के साथ साझेदारी करना एक स्थायी भविष्य की दिशा में एक ठोस कदम है। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक्साइड की व्यापक प्रतिबद्धता के एक पहलू का प्रतिनिधित्व करती है।”

Next Post

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ संविधान के विरुद्ध: कनिमोझी

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 17 दिसंबर (वार्ता) द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की उप महासचिव एवं पार्टी की संसदीय विधायक दल की नेता एम. के. कनिमोझी ने मंगलवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की अवधारणा संविधान के विरुद्ध […]

You May Like