स्ट्रक्चर का मेजरमेंट लेकर ड्राइंग की तैयार 

भोजशाला में एएसआई का सर्वे कार्य जारी

अवशेषों का निकला जारी, महत्वपूर्ण सामग्री मिली

 

धार. भोजशाला में एएसआई ने पश्चिमी, दक्षिणी दिशा के साथ उत्तरी हिस्से में दिनभर मिट्टी हटाने का काम किया. उत्तरी दिशा से मिट्टी हटाने के दौरान स्तंभ के बैसनुमा तीन पत्थरों के टुकड़े निकले है. जिन पर आकृतियां बनी हुई है। टीम ने इन्हें जांच में शामिल किया है. वहीं यज्ञशाला के दक्षिणी भाग में अब तक हुई ट्रेंच के आसपास के स्ट्रख्र का मेजरमेंट लेकर ड्राइंग तैयार की गई.

 

उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने उत्खनन के दौरान स्तंभ के बैसनुमा आकृति वाले तीन पत्थरों के टुकड़े मिले. जिन पर अलग-अलग आकृतियां बनी हुई है। इसके अलावा भी टीम को एक महत्वपूर्ण सामग्री यहां से मिली है, जो हाईकोर्ट के आदेशानुसार गुप्त रखी जा रही है. हालांकि इनकी सफाई के बाद जांच कर ये किस समय के है इसका पता लगाया जाएगा. इसके अलावा भोजशाला के अंदर यज्ञशाला के दक्षिणी भाग में टीम ने मौजूदा स्ट्रख्र को लेकर ड्राइंग तैयार करने का काम किया. यहां के पत्थर, मिट्टी से लेकर नींव की गहराई समेत अलग-अलग बिंदुओं पर आधारित यह ड्राइंग तैयार की जा रही है. हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा ने बताया उत्तरी भाग से मिट्टी हटाने के दौरान तीन अवशेष मिले है. यज्ञशाला के समीप वाले हिस्से की ड्राइंग बनाई गई. वहीं उत्तरी हिस्से में मिट्टी हटाते-हटाते टीम अब उत्तर-पश्चिम के कौने तक पहुंच गई है. जहां से अवशेषों का निकलना जारी है. फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी का भी काम जारी रहा.

Next Post

नमो-नीतीश की जोड़ी से और तेज होगा देश और बिहार का विकास : जदयू

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना 06 जून (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि लोगों ने नमो-नीतीश पर विश्वास जता कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उन्हें वंशवाद नहीं […]

You May Like