नमो-नीतीश की जोड़ी से और तेज होगा देश और बिहार का विकास : जदयू

पटना 06 जून (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि लोगों ने नमो-नीतीश पर विश्वास जता कर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उन्हें वंशवाद नहीं बल्कि विकास पसंद है ।

श्री रंजन ने आज बयान जारी कर कहा कि लोग जानते हैं कि नमो-नीतीश जैसे राजनेताओं के लिए राष्ट्र और जनता प्रथम है। दोनों के सुशासन में देश और राज्य में हुए क्रांतिकारी बदलावों से भी सभी परिचित हैं। इसलिए सभी को विश्वास है कि नमो-नीतीश की जोड़ी से देश और बिहार का और तेज गति से विकास होगा । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के तीसरे कार्यकाल में कई नए कीर्तिमान बनेंगे और पुराने ध्वस्त होंगे ।

जदयू प्रवक्ता ने बिहार के हित में नमो-नीतीश के कामों को गिनाते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस की केंद्र सरकार के समय 2004-14 तक बिहार को 2 लाख 4 हजार करोड़ की राशि दी गयी थी, जिसमें से अधिकांश इनके घोटालों और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गये, वहीं श्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद बिहार को 7 लाख करोड़ से अधिक यानी यूपीए काल से 3 गुणा ज्यादा की राशि प्रदान की गयी । इसके अतिरिक्त मोदी सरकार ने 2015 में बिहार की आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज भी दिया।

श्री रंजन ने कहा कि 9500 करोड़ रुपए की लागत से बरौनी में एचयूआरएल के उर्वरक संयत्र की स्थापना की गयी । साथ ही मुद्रा, प्रधानमन्त्री आवास, किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला जैसी योजनाओं का लाभ भी बिहार वासियों को जम कर मिला । उन्होंने कहा कि इसी तरह श्री नीतीश कुमार ने प्रदेश से राजद-कांग्रेस के जंगलराज का खात्मा कर विकास की नयी धारा की शुरुआत की।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि 2004-05 की तुलना में राज्य का बजट दस गुणा अधिक हो चुका है । नीतीश की नीतियों से ही आज बिहार की 10.64 की विकास दर से देश का तीसरा सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बना हुआ है । यह देश की विकास दर से भी तेज है । राजद-कांग्रेस के कुशासन में बिहार की प्रति व्यक्ति आय 14 हजार रुपये सालाना थी, वह नीतीश कुमार के सुशासन में बढ़कर 54 हजार रुपये से अधिक हो चुकी है । यदि राजद-कांग्रेस का जंगलराज नहीं होता तो यह 95 हजार से अधिक रहता ।

Next Post

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कर्नाटक के मंत्री नागेंद्र ने की इस्तीफे की घोषणा

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बेंगलुरु, 06 जून (वार्ता) कर्नाटक के मंत्री बी नागेंद्र ने एसटी फंड से जुड़े कई करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जांच के घेरे में आने के बाद गुरुवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर […]

You May Like