खुटा चौकी क्षेत्र में किया वाहनों का जांच पड़ताल
सिंगरौली : जिला परिवहन अधिकारी ने आज सोमवार को पुलिस चौकी खुटार क्षेत्र में वाहनों को गहन जांच किया। जहां 7 वाहनों के पास दस्तावेज न होने पर 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये वाहनों को सुरक्षार्थ पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। जप्त वाहनों में 3 स्कूली वैन शामिल है।
जानकारी के मुताबिक दिन सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर ने स्टाफ के साथ खुटार माग्र में वाहनों का विशेष जांच पड़ताल करते हुये 7 वाहनों के पास मौके से कई दस्तावेज न होने पर वाहनों को जप्त करते हुये 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये रसीद काटी गई। इस दौरान आरटीओ के व्यौमकांत तिवारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।