एन एच 30 पर बस से टकराई स्कार्पियो, 3 श्रद्धालुओं की मौत

मैहर में पोड़ी राम मंदिर के निकट हुआ हादसा, 4 घायलों में 3 की हालत गंभीर, भोपाल से प्रयागराज जा रहा था परिवार

नवभारत न्यूज

सतना . मैहर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सडक़ दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की दोपहर हुए सडक़ हादसे के बाद देर रात से लेकर गुरुवार तडक़े तक 3 और सडक़ दुर्घटनाएं सामने आ गईं. इसी कड़ी में गुरुवार तडक़े तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन के बस के पिछले हिस्से से टकरा जाने के कारण उसमें सवार 3 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी कुशवाहा परिवार महाकुंभ स्नान के लिए भोपाल से प्रयागराज की ओर स्कार्पियो में सवार होकर निकला था. गुरुवार तडक़े लगभग साढ़े 3 बजे जब यह वाहन मैहर जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 पर पोड़ी राम मंदिर के निकट पहुंचा तो आगे आगे एक यात्री बस जा रही थी. बताया गया कि स्कार्पियो तेज रफ्तार चल रही थी. देखते ही देखते तेज रफ्तार स्कार्पियो यात्री बस के पिछले हिस्से से जा टकराई. धड़ाम की आवाज के साथ ही यात्रियों के बीच कोहराम मच गया. वहीं घटना होती देख बस चालक बुरी तरह घबरा गया और वह वाहन को लेकर वहां से भाग निकला. रास्ते से होकर गुजर रहे अन्य राहगीरों ने जब क्षतिग्रस्त स्कार्पियो और लहुलुहान श्रद्धालुओं को देखा तो फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं घटना होती देख स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी मैहर अनिमेष द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मैहर स्थित सिविल अस्पताल भेजा गया. जहां पर ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जांच करने पर रोहित कुशवाहा पिता तुलसीराम उम्र 24 वर्ष, डोलाराम कुशवाहा पिता पन्ना लाल उम्र 50 वर्ष और उमेश कुशवाहा उम्र 45 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि ओम प्रकाश कुशवाहा पिता पन्ना लाल उम्र 60 वर्ष, शिवम कुशवाहा पिता तुलसीराम 26 वर्ष और तलसीराम कुशवाहा पिता पन्ना लाल उम्र 50 वर्ष को भर्ती करते हुए उपचार शुरु किया गया. घायलों की हालत को देखते हुए आगे के उपचार के लिए मेडिकल कालेज रीवा रेफर कर दिया गया. जहां पर 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मैहर जितेंद्र पटेल भी सिविल अस्पताल पहुंच गए और मृतकों व घायलों के उपचार के संबंध में जानकारी ली.

तेज रफ्तार और झपकी

घायलों के अनुसार वे सभी लोग गुरुवार की सुबह प्रयागराज पहुंचना चाह रहे थे. जिसके चलते रात के समय ट्रैफिक कम नजर आने पर स्कार्पियो को तेज रफ्तार भगाया जा रहा था. लेकिन वाहन चलाने के दौरान अचानक चालक को झपकी आ गई. जिसके चलते वह नियंत्रण नहीं रख सका और स्कार्पियो देखते ही देखते आगे जा रही बस से जा टकराई. बताया गया कि यात्री बस भी श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज की ओर जा रही थी. पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है. गौरतलब है कि एनएच 30 पर ग्राम नादन के पास बुधवार की रात अचानक टायर फट जाने के कारण चलती कार सडक़ छोडक़र खाई में जा गिरी थी. जिसके चलते उसमें सवार 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.

दूसरी ओर जा रहे तूफान से टकराई कार

बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात लगभग ढाई बजे मैहर-सतना जिले की सीमा पर ग्राम अहिरगांव मोड़ के निकट हुए सडक़ हादसे में दर्जन भर से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज से लौट रहे कार चालक को अचानक झपकी आ गई. जिसके चलते अनियंत्रित कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी ओर जा रहे तूफान वाहन से टकरा गई. इस घटना के चलते एक ओर जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दूसरी ओर तूफान वाहन भी पलट गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हाइवे एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए अमरपाटन स्थित सिविल अस्पताल भेजा. जहां पर प्रारंभिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए दर्जन भर घायलों को मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया.

घायल महिला ने दम तोड़ा

बुधवार दोपहर एनएच 30 पर मैहर के ग्राम नरौरा के निकट एक्सयूवी वाहन सडक़ किनारे खड़े एक बल्कर से टकरा गई थी. इस घटना के चलते मुंबई के उपनगर बोरिवली ठाणे के निवासी और सेवा निवृत्त बैंक अधिकारी सुनील उपाध्याय पिता गणेश उम्र 62 वर्ष उनकी पत्नी सरोजिता उपाध्याय उम्र 56 वर्ष, बेटी स्नेहा उपाध्याय उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि  बेटा रोहन उपाध्याय उम्र 27 वर्ष और 60 वर्षीय महिला मीनाक्षी कुमार पति स्व. विनोद कुमार गंभीर तौर पर घायल हो गए थे. मेडिकल कॉलेज रीवा में उपचार के दौरान गुरुवार को मीनाक्षी कुमार ने भी दम तोड़ दिया. रीवा पहुंचे परिजनों ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में मृत सभी 4 लोगों का अंतिम संस्कार रीवा में ही किया जाएगा.

Next Post

नदी में समाया हाइवा, चालक की मौत

Fri Feb 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मैहर में तमरा रोड के निकट हुआ हादसा नवभारत न्यूज सतना . मैहर जिले में गुरुवार को उस वक्त गंभीर हादसा सामने आया जब पुल निर्माण कार्य में लगा एक हाइवा नदी में समा गया. इस घटना […]

You May Like

मनोरंजन