नयी दिल्ली 17 दिसंबर (वार्ता) द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की उप महासचिव एवं पार्टी की संसदीय विधायक दल की नेता एम. के. कनिमोझी ने मंगलवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की अवधारणा संविधान के विरुद्ध है और यह संघवाद उल्लंघन है।
सुश्री कनिमोझी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध करती हैं। संविधान में ऐसी व्यवस्था का कोई उल्लेख नहीं है और यह संघवाद की भावना के विपरीत है। यह संघीय ढ़ांचे के विरुद्ध है। यह विधेयक राज्यों के अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने कहा कि द्रमुक इस विधेयक का विरोध करती है।
द्रमुक नेता ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गयी सरकारों काे हटाने का अधिकार चुनाव आयोग काे नहीं दिया जा सकता है। जनता किसी भी सरकार को पांच वर्ष के लिए चुनती है। जनता ऐसा कानून नहीं चाहती है।