‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ संविधान के विरुद्ध: कनिमोझी

नयी दिल्ली 17 दिसंबर (वार्ता) द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की उप महासचिव एवं पार्टी की संसदीय विधायक दल की नेता एम. के. कनिमोझी ने मंगलवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की अवधारणा संविधान के विरुद्ध है और यह संघवाद उल्लंघन है।

सुश्री कनिमोझी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि द्रमुक एक राष्ट्र एक चुनाव का विरोध करती हैं। संविधान में ऐसी व्यवस्था का कोई उल्लेख नहीं है और यह संघवाद की भावना के विपरीत है। यह संघीय ढ़ांचे के विरुद्ध है। यह विधेयक राज्यों के अधिकारों का हनन करता है। उन्होंने कहा कि द्रमुक इस विधेयक का विरोध करती है।

द्रमुक नेता ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गयी सरकारों काे हटाने का अधिकार चुनाव आयोग काे नहीं दिया जा सकता है। जनता किसी भी सरकार को पांच वर्ष के लिए चुनती है। जनता ऐसा कानून नहीं चाहती है।

Next Post

नीलगाय को टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को ड्राइवर सहित पकड़ा

Tue Dec 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो दिनांक 16 दिसंबर को डीएफओ दक्षिण वन मंडल अनुपम शर्मा के निर्देशन में शाहनगर रेंज ऑफिसर आनंद शिवहरे के नेतृत्व में गस्ती के दौरान रेंज के बीट ढेसाईं कटन तलैया के पास पन्ना कटनी मुख्य […]

You May Like