- 21.36 लाख को मिलेगा रोजगार
- अकेले जीआईएस में मिला 26.61 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव
- निवेश का बना नया रिकॉर्ड, जीएसडीपी से दोगुना निवेश
भोपाल, 25 फरवरी. राजधानी भोपाल में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ने प्रदेश में निवेश का नया रिकॉर्ड बना दिया है. जीआईएस, रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव और इंटरेक्टिव सेशन को मिलाकर प्रदेश में कुल 30 लाख 77 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला है, वहीं इस निवेश से प्रदेश में 21 लाख 36 हजार से अधिक लोगों को रोजगार की राह खुलेगी. अकेले भोपाल जीआईएस में ही राज्य सरकार को 26 लाख 61 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं या फिर एमओयू किये गये हैं. इससे प्रदेश में 17 लाख 30 हजार रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
राजधानी भोपाल में हुआ जीआईएस प्रदेश का आठवां जीआईएस था, प्रदेश में जीआईएस का सिलसिला वर्ष 2007 से शुरू हुआ था. अब तक का सबसे सफल जीआईएस इंदौर में वर्ष 2023 में हुआ था, जिसमें राज्य सरकार को 15 लाख 244 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव मिला था, भोपाल जीआईएस ने पिछले सभी जीआईएस को अब बहुत पीछे छोड़ दिया है. दो दिनी जीआईएस के दौरान 85 एमओयू किये गये. ये निवेश प्रस्ताव प्रदेश के कमोबेश सभी क्षेत्रों के लिए मिले हैं.
विभाग – निवेश प्रस्ताव की राशि – प्रस्तावित रोजगार
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा – 5.72 लाख करोड़ – 1.40 लाख
औद्योगिक विकास एवं निवेश संवर्धन – 8.616 लाख करोड़ – 6.0 लाख
खनिज – 3.22 लाख करोड़ – 55 हजार
नगरीय विकास एवं आवास – 1.97 लाख करोड़ – 2.30 लाख
ऊर्जा – 1.47 लाख करोड़ – 20 हजार
पर्यटन – 68 हजार करोड़ – 1.20 लाख
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – 64 हजार करोड़ – 1.80 लाख
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास – 43 हजार करोड़ – 51 हजार
एमएसएमई विभाग – 51 हजार करोड़ – 1.30 लाख
लोक स्वास्थ्य – 17 हजार करोड़ – 49 हजार
उच्च शिक्षा – 7 हजार करोड़ – 15 हजार
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण – 4 हजार करोड़ – 8 हजार
चिकित्सा शिक्षा – 3 हजार करोड़ – 9 हजार
विमानन – 1400 करोड़ – 1 हजार
लोक निर्माण – 1.30 लाख करोड़ – 4 हजार
कुल – 24.51 लाख करोड़ – 16.34 लाख
…………………………………………………….
अडानी समूह – 2.10 लाख करोड़ – 1.00 लाख
कुल योग – 26.61 लाख करोड़ – 17.34 लाख
…………………………………………………….
रीजनल समिट – 2.34 लाख करोड़ – 2.74 लाख
इंटरेक्टिव सेशन – 1.82 लाख करोड़ – 1.32 लाख
…………………………………………………….
कुल प्राप्त निवेश प्रस्ताव – 30.77 लाख करोड़ – 21.36 लाख
